लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मामले में धर्मपाल सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें नवीन सिंह नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के वीडियो को एडिट कर उनके खिलाफ अपमानजनक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट किया.

आरोप है कि नवीन सिंह ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का उपयोग करके योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब करने के लिए एक वीडियो तैयार किया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. यह वीडियो मुख्यमंत्री की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – क्या INDIA गठबंधन में सबकुछ ठीक है ? उपचुनाव से पहले इन सीटों पर कांग्रेस ने कर दिया अखिलेश के साथ खेल!

पुलिस कर रही जांच

हज़रतगंज पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 353(2), और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सामग्री की जांच की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक