नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की. 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सोनिया गांधी के अनुरोध पर आज का सत्र खत्म कर दिया. कांग्रेस नेता हाल ही में कोविड से उबरी हैं. ईडी ने अब 25 जुलाई को फिर सोनिया गांधी को बुलाया है.

आज पूछताछ में सोनिया गांधी से भी लगभग वही सवाल पूछे गए जो ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से पूछे थे. ईडी ने इसके लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि आज कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है. दूसरी ओर संसद में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है.

दिल्ली के शिवाजी ब्रिज पर रोकी गईं 3 ट्रेनें
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर प्रदर्शन किया. इस दौरान तीन ट्रेनें रोकी गई.

इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया गांधी से ED कर रही पूछताछ, विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, CM बघेल ने कहा – हिम्मत है तो पूछताछ का लाइव प्रसारण करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक