नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह पूरे देश में सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त चाहते हैं. देश में जहां भी उनकी सरकार बनेगी, वहां शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करेंगे.

केजरीवाल ने ये बातें देर शाम ग्रेटर कैलाश के खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार में हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के मौके पर कहीं.

उन्होंने कहा कि 2012 में जब हम लोग यहां पदयात्रा करने आते थे तो बुरा हाल था. तब मैंने सोचा था कि दिल्लीवालों ने मुझे मौका दिया तो सबसे पहले कच्ची कॉलोनियों को ठीक करूंगा. अब यहां की सभी गलियों को मिलाकर 10.60 किलोमीटर की सड़क बनाई गई है. 7.45 किमी. लंबा नाला बनाया है. सीवर व पानी की पाइपलाइन डाली गई है. कच्ची कॉलोनियों में तेजी से विकास हो रहा है.

देशभर में शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त हों : सीएम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को लवकुश रामलीला कमेटी ने गदा भेंट की.

सीएम अरविंद केजरीवाल से लवकुश रामलीला कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 15 अक्तूबर से शुरू होने वाली रामलीलाओं के मंचन का समय रात 12 बजे तक करने की मांग की. इस पर सीएम ने सहमति जता दी.