Bihar teacher transfer: बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से 261 शिक्षकों का तबादला कर दिया है. इन सभी शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया गया है. शिक्षा विभाग की समिति के द्वारा फैसला लेने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने तबादले का आदेश जारी किया है. यह तबादले शिक्षकों की इच्छा के आधार पर किए गए हैं. शिक्षा विभाग की विशेष कमेटी द्वारा एक बैठक में यह फैसला लिया गया है.

शिक्षकों को जमा करने होंगे दो शपथ पत्र

शिक्षा विभाग के अनुसार, स्थानांतरित शिक्षकों को 5 मई से 10 मई के बीच विद्यालय आवंटित किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले इन शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दो शपथ पत्र भी जमा करने होंगे. पहला शपथ पत्र यह होगा कि यदि उनके द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी. जबकि दूसरे शपथ पत्र में यह स्वीकार करना होगा कि वे आवंटित जिला स्वीकार करते हैं और यदि प्राथमिकता के अनुसार रिक्ति उपलब्ध नहीं होती है, तो वे निकटतम विद्यालय में पदस्थापन स्वीकार करेंगे.

10 हजार से अधिक शिक्षकों का तबादला

बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने 24 मार्च 2025 को राज्य में एक साथ 10,225 शिक्षकों का अंतरजिला तबादला किया था. विभाग द्वारा कुल 6 कैटेगरी के शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया था, जिसमें किडनी, लीवर, हृदय रोगी, दिव्यांग, ऑटिज्म, विधवा, परित्यक्तता के साथ पति या पत्नी में से किसी एक का ट्रांसफर किया गया था.

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का श्रेणी क्रम में ट्रांसफर करने की योजना बनाई है, जिसके तहत बिहार में कुल 1 लाख 90 हजार सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Student Suicide Case : एक दिन बाद था NEET एग्जाम उसके पहले ही युवक ने दे दी जान, घर में मचा कोहराम…