सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रसायन शास्त्र के शिक्षकों को नियुक्ति का लोक शिक्षण संचालक ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा टी-192 टी संवर्ग और तो 164-ई संवर्ग कामर्स को ज्वाईनिंग दी गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 1 से 30 मार्च तक ज्वाईनिंग करने का आदेश दिया गया.

14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती के क्रम में नियुक्ति की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार रसायन शास्त्र के शिक्षकों को नियुक्ती दी गई है..लोक शिक्षण संचालक ने 356 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. जिसमें रसायन शास्त्र विषय के 192 शिक्षक टी संवर्ग और 164 शिक्षक ई संवर्ग को नियुक्ति दी गई है, सभी शिक्षकों एक मार्च से 30 मार्च के बीच अपने-अपने जगहों पर ज्वाइनिंग करेंगे.

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि रसायन शास्त्र के शिक्षकों के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. सभी शिक्षकों का विषय वार क्रमशः नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा, डॉक के माध्यम से नियुक्ति लेटर शिक्षकों के घर भेजा जा रहा है.

बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश में 14 हजार 580 रिक्त पदों पर भती के लिए सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू की थी. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र अभ्यार्थियों से जमा कराए गए थे. जिसके बाद आज जाकर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो पाई है.