लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले में आज से 9वीं और 11वीं की परीक्षा की शुरुआत हुई और पहले ही दिन जिला शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. 11वीं के 80 नंबर के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में केवल 62 नंबर के ही प्रश्न थे. गलती सामने आने के बाद स्कूलों को वाट्सएप के जरिए अतिरिक्त प्रश्न भेजे गए. लेकिन नेटवर्क की समस्या की वजह से कई स्कूलों में अतिरिक्त प्रश्न नहीं पहुंच पाए. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : पुलिस कॉलोनी में महिला की गला काटकर हत्या
11वीं की परीक्षा दे रहे जिले के बच्चों के लिए मुहूर्त ही अच्छा नहीं हुआ. अंग्रेजी का विषय वैसे भी हिन्दी मीडियम वाले बच्चों के लिए कठिन होता है, ऊपर से 80 नंबर के प्रश्न पत्र में महज 62 नंबर के ही सवाल पूछे गए थे. प्रश्न पत्र में इस गड़बड़ी की जानकारी होने पर केंद्रों के जरिए जिला शिक्षा अधिकारी तक बात पहुंची. उन्होंने वाट्सएप के जरिए शेष प्रश्नों को केंद्राध्यक्षों को भेजा.
लेकिन यहां भी चूक हो गई. जिन केंद्रों के आसपास मोबाइल नेटवर्क ठीक-ठाक था, वहां तो अतिरिक्त प्रश्न पहुंच गया, लेकिन दूर-दराज क्षेत्र में स्थित जिन केंद्रों में नेटवर्क नहीं था, वहां अतिरिक्त प्रश्न नहीं पहुंच पाया. बताया जा रहा है कि जिले के करीबन दर्जनभर स्कूलों में नेटवर्क की सुविधा नहीं होने की वजह से छात्र अतिरिक्त प्रश्नों से वंचित रह गए.
इसे भी पढ़ें : BYD Seal इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 650 किमी तक की रेंज, कीमत 40 लाख से भी ज्यादा
छात्रों को दिया एक्स्ट्रा टाइम
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल केपी साव ने बताया कि मुझे पेपर शुरू होने के बाद कुछ समय बाद प्रश्नों को लेकर जानकारी मिल गई थी. मैं उस समय टीएल बैठक में था. इस पर छूटे हुए प्रश्नों को वाट्सएप के जरिए से प्रिंसिपलों के ग्रुप में भेजकर प्रिंट आउट निकालकर बच्चों को अतिरिक्त समय से साथ हल करने के लिए दिया गया. स्थानीय स्तर का पेपर था. बच्चों का कोई अहित नहीं होगा. कल शाला समिति की बैठक है, जो भी निर्णय लेना होगा या बच्चों को बोनस अंक देना होगा देंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक