बिलासपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरारी में बच्चों की पिटाई के मामले में महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। डीईओ की जांच रिपोर्ट पर जेडी (संयुक्त संचालक) ने यह कार्रवाई की है। पूरा मामला बिल्हा विकासखंड का है।
जानकारी के अनुसार भरारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता पर छात्रों की प्लास्टिक और लोहे के पाइप से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा था। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।जांच के दौरान शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता ने छात्रों की पिटाई की बात स्वीकार की।

डीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर जेडी आरपी आदित्य ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


