दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती में ड्यूटी लगाने के मामले ने बीते हफ्ते काफी चर्चा बटोरी थी। दिल्ली सरकार ने पहले ही सफाई दी थी कि ऐसा कोई आदेश शिक्षकों को जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मामले को लेकर हमलावर रुख अपनाया। अब दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद(Ashish Sood) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर आप की ओर से भ्रामक या तथ्य तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। सूद ने इसे आम आदमी पार्टी की ओर से जानबूझकर की गई कोशिश करार दिया है।

तथ्यों तो तोड़-मरोड़ कर पेश किया
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर हाल ही में दिए गए उनके बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। शिक्षा मंत्री ने पत्र में कहा, “आपने सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाया है कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का काम सौंपा जा रहा है। ये बातें न केवल गलत हैं, बल्कि तथ्यों को पूरी तरह तोड़-मरोड़ कर पेश करने जैसी हैं। इस विषय पर सरकारी आदेश (सर्कुलर) पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।” सूत्रों के अनुसार, यह पत्र आम आदमी पार्टी की ओर से भ्रामक जानकारी फैलाए जाने के आरोप के तहत लिखा गया है।
‘शूट-एंड-स्कूट’ की राजनीति करती है AAP…
सूद ने पत्र में आगे लिखा कि प्रशासन में आपके अनुभव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते, आपकी बातों को केवल एक गलतफहमी के रूप में नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सरकारी सुरक्षा पहल के सुचारू कार्यान्वयन में बाधा डालने की जानबूझकर की गई कोशिश है। शिक्षा मंत्री ने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि यह व्यवहार उस पुराने ढर्रे को दर्शाता है जिसमें पार्टी ‘शूट-एंड-स्कूट’ (आरोप लगाकर पल्ला झाड़ने) की राजनीति करती है जहां बिना आधार के आरोप लगाए जाते हैं, सनसनी फैलाई जाती है और फिर जिम्मेदारी से दूरी बना ली जाती है।
सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पत्र में लिखा कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपनाया गया राजनीतिक तरीका बेवजह की उथल-पुथल पैदा करता है, जनता के भरोसे को कमजोर करता है और शासन कार्य में बाधा डालता है। सूद ने कहा, “एक शिक्षा मंत्री के रूप में मैं बच्चों के कल्याण और स्कूलों के सुचारू कामकाज में इस तरह की हरकतों को दखल देने की अनुमति नहीं दे सकता और न ही दूंगा।”
उन्होंने केजरीवाल से अपील करते हुए कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें गलत जानकारी फैलाने पर दिल्ली की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिम्मेदार राजनीतिक चर्चा के लिए संयम, ईमानदारी और सच्चाई के प्रति सम्मान जरूरी है। सूद ने उम्मीद जताई कि अब से केजरीवाल ऐसी झूठी, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक बातों से दूर रहेंगे और इस शर्मनाक कृत्य के पछतावे के रूप में सार्वजनिक माफी देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


