नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दी है. परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 10 जून को खत्म होगी.

शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि हम समय पर कापियों का निरीक्षण कराएं और समय पर परिणाम की घोषणा 15 जुलाई तक हो जाएगी. प्रेक्टिकल की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो जाएंगी. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे बिना किसी तनाव के तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम को कम किया है, इसके अलावा लगातार छात्रों और अभिभावकों के साथ संवाद कायम है.

मंत्री ने कहा कि 25-26 देशों में चल रहे सीबीएसई के स्कूलों में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके यहां भी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. आने वाले साल में इन तीथियों को स्वागत करना चाहते हैं, पूरे मनोयोग के साथ बिना किसी तनाव के इन परीक्षाओं को देंगे. इसके साथ उन्होंने छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और अध्यापकों को अभिनंदन किया.