मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बालोद में राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का कार्यक्रम 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किया गया है। इस पर कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इस पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के बालोद में जम्बूरी हो रहा है यह हमारा सौभाग्य है। सभी व्यवस्था जेम पोर्टल द्वारा टेंडर जारी कर पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है, इसमें किसी प्रकार की कोई छेड़खानी नहीं हो सकती। जैम पोर्टल कलेक्टर की अध्यक्षता में अपलोड होता है, जिसमें किसी प्रकार के कोई भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है। सभी आरोप मिथ्या है और सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा है कि मेरा यही आग्रह है कि यहां देशभर के बच्चे आ रहे हैं। बेवजह छत्तीसगढ़ का मान और नाम दोनों खराब ना करें। सरकार से विपक्ष की दुश्मनी हो सकती है, लेकिन छत्तीसगढ़ का नाम खराब ना करें। 5 करोड़ का काम जैम पोर्टल से हो रहा है। विपक्ष मिथ्या आरोप लगा रहा है। भूपेश बघेल का कोई काम नहीं है। अभी तो उनका विरोध करना ही काम है। जब बिना टेंडर के पेमेंट होता या बिना टेंडर के कोई काम होता तो भ्रष्टाचार माना जाता है।


नेशनल स्तर के अधिकारियों की देखरेख में हो रहा कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री यादव ने कहा, राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। देशभर के बच्चे छत्तीसगढ़ आएंगे और यह हमारी जिम्मेदारी है कि व्यवस्था सुचारू रूप से हो, बाकि पूरा शिविर नेशनल लेवल के डिप्टी डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के देखरेख में हो रहा है। छत्तीसगढ़ के ऊपर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। पहले स्काउट गाइड के नियमों को समझें और देखें और यदि फिर भी आपको किसी प्रकार का कोई संशय है तो वह राष्ट्रीय स्तर पर भी बात करने के लिए स्वतंत्र हैं। उसके बाद आरोप लगाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


