नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों से जुड़े सरकारी अफसर दिमाग से ये सोच निकाल दें कि सरकारी स्कूलों पढ़ने वाले बच्चे एक गंदगी में भी पढ़ाई कर लेंगे. यदि सरकारी स्कूल साफ-सुथरे नहीं हुए और यहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को गंदगी के बीच पढ़ाई करनी पड़ी, तो इसकी सख्त सजा संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी. मंगलवार को सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बात कही.

दिल्ली विधानसभा होगी पेपरलेस, सदन में होंगे केवल ई-दस्तावेज, विधायकों को मिलेंगे टेबलेट

स्कूल में साफ-सफाई नहीं दिखने पर मनीष सिसोदिया हुए नाराज

मंगलवार को सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर रहे दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक स्कूल में साफ-सफाई में खामी दिखाई पड़ी. स्कूल में गंदगी देखकर उन्होंने स्कूल के स्टेट मैनेजर को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एस्टेट मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल का कोना-कोना साफ होना चाहिए और एस्टेट मैनेजर दिमाग से ये सोच निकाल दें कि सरकारी स्कूल के बच्चे हैं, तो गंदगी में पढ़ लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में सफाई नहीं हुई, तो संबंधित लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवाद: बीजेपी ने केजरीवाल के घर पर किया विरोध, आप ने किया तोड़फोड़ का दावा

मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में किया औचक निरीक्षण

यह लगातार दूसरा दिन था जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण जारी है. इससे पहले वह सोमवार को भी दिल्ली के स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने आरएसकेवी डी-ब्लॉक जहांगीरपुरी का औचक निरीक्षण किया और स्कूल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे ईएमसी, हैप्पीनेस करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, रीडिंग कैंपेन आदि के प्रगति की जांच की और बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा की. मनीष सिसोदिया ने स्कूल में सफाई-व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर सख्त एतराज जताया.

‘आप’ विधायक विशेष रवि ने गंगाराम अस्पताल में EWS वर्ग के मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही का मामला विधानसभा में उठाया

बच्चों ने बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की तारीफ की

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने 11वीं क्लास में छात्राओं से ईएमसी क्लासेज के फायदे के बारे में पूछा, तो बच्चों ने बताया कि ईएमसी व बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें ये सोच दी है कि नौकरी के पीछे नहीं भागना है, बल्कि नौकरी देने वाला बनना है. साथ ही ईएमसी ने हमें जोखिम उठाते हुए कुछ नया करने और सीखने की प्रेरणा दी है. मनीष सिसोदिया ने स्कूल में 7वीं क्लास में चल रहे रीडिंग कैंपेन का भी निरीक्षण किया, जहां बच्चे रोल-प्ले के माध्यम से लैंग्वेज सीख रहे थे. बच्चों ने हैप्पीनेस करिकुलम व माइंडफुलनेस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए सवालों का जबाव देते हुए कहा कि रोजाना पहले ही पीरियड में माइंडफुलनेस करने से मन शांत हो जाता है और दिनभर पढ़ाई व दूसरी एक्टिविटीज में मन लगा रहता है. कुछ बच्चों ने बताया कि वो स्कूल के अलावा अवकाश वाले दिन घर पर माइंडफुलनेस का अभ्यास करते हैं, साथ ही बच्चों ने बताया कि देशभक्ति करिकुलम के माध्यम से हम सीख रहे हैं कि हमारे हर छोटे-बड़े एक्शन से किसी न किसी तरह हमारा देश प्रभावित होता है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 राज्यों में दबिश देकर 12 खूंखार आरोपियों को किया गिरफ्तार