प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले क़े भोरे विधानसभा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब आजादी के 76 साल बाद कोई प्लांट लग रहा है, जिसका लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर गोपालगंज के जिला अधिकारी प्रशांत कुमार सी एच लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.

शिक्षा मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

तो वही आज इस स्थल का निरीक्षण करने भोरे विधानसभा से विधायक वा बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज अपने विधानसभा इलाके के कटेया प्रखंड के बेरिया पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया. बता दे कि बिहार के गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7 दिसंबर को गोपालगंज आने वाले हैं जहां वह भोरे विधानसभा इलाके के कटेया प्रखंड के बेरिया पंचायत में सुधा डेयरी प्लांट का लोककर्पण करेंगे.

हर रोज होगा एक लाख लीटर दूध का आयात

वहीं, स्थल का निरीक्षण करने के दौरान बिहार सरकार क़े मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, भोरे विधानसभा में लग रहे सुधा डेयरी प्लांट का लोकार्पण हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. भोरे विधानसभा में इस प्लांट के लगने के बाद विधानसभा ही नहीं पूरे जिले क़े किसानो को काफी हद तक लाभ मिलेगा. और किसानों के लिए यह प्लांट रोजगार का केंद्र बनेगा. इस सुधा डेरी प्लांट में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध का आयात किया जाएगा. जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. रोजगार के क्षेत्र में लगातार हमारी सरकार काम कर रही है.

दोषियों पर हर हाल में होगी कार्रवाई

वहीं, बिहार में हुए सीएचओ पेपर लीक मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, कोई भी सिस्टम 100 प्रतिशत फूल प्रूफ नहीं होता है. कहीं कमियां होती है, तो उसके लिए कानून है. बिहार में पेपर लीक को लेकर भी कानून लाया गया है. सरकार दोषी लोगों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में इस सरकार में बक्सा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- यूपी के संभल के बाद अब बिहार के सुपौल में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प, पत्थरबाजी में घायल हुए SHO राजीव कुमार, बचाव में तान दी पिस्तौल!

रोजगार का केंद्र बनेगा सुधा डेयरी प्लांट

जिला अधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने बताया कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम 7 दिसंबर को गोपालगंज में निर्धारित है. वह पूरे विधानसभा इलाके की कटिया प्रखंड के बैरिया पंचायत स्थित ताल किनारे बना रहे सुधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है. प्रशासनिक रूप से हर बिंदु पर काम किया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम में रोड मैप से लेकर. प्रशासनिक व्यवस्था चौक चौबंध रहेगे इस प्लांट के लगने से जिले वासियों को काफी हद तक लाभ मिलेगा और रोजगार का केंद्र बनेगा.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने स्मार्ट मीटर को बताया बेहद ही खतरनाक, कहा- व्यक्ति विशेष के लिए जनता पर बोझ डाल रही सरकार