कुंदन कुमार/पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में सभी रिक्त पदों को आयोग के माध्यम से ही भरा जाएगा और शिक्षक पद के लिए BPSC परीक्षा के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

‘जल्द भरी जाएंगी शिक्षकों की रिक्तियाँ’

बिहार में शिक्षक नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांगों पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी शिक्षकों की रिक्तियाँ हैं, उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार योग्य और मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और BPSC परीक्षा के माध्यम से ही नियुक्तियाँ की जाएँगी.

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाया जाए, जो भी पद खाली हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके और बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए.

योग्यता और मेरिट आधारित चयन पर जोर

उन्होंने यह भी कहा कि BPSC परीक्षा के माध्यम से होने वाली यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और सिर्फ योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस कदम से न केवल राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, बल्कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को भी बढ़ावा मिलेगा. 

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है और सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए उचित अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: तेजस्वी यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा, कहा- ‘यहां कोई सरकार नहीं’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H