सदफ हामिद/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हिजाब पर विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ( Education Minister Inder Singh Parmar) ने अपने बयान पर यू-टर्न लिया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने क्लास में समानता के लिए मैंने ड्रेस कोड की बात कही थी। 

इसे भी पढ़ेः शिवराज कैबिनेट की बैठकः खनिजों के अवैध परिवहन एवं भंडारण के नए नियम को मिली मंजूरी, भोपाल में बनेगा 50 बिस्तर का पुलिस अस्पताल, ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा होगी स्थापित 

एक तरफ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपेन बयान पर यू-टर्न ले रहे थे। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) और विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने हिजाब पर कहा कि  स्कूल को न बनाए धार्मिक उन्माद, जिस दिन चाहेंगे लागू कर देंगे।

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान को बदलते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। क्लास में समानता के लिए मैंने ड्रेस कोड की बात कही थी। किसी भी तरह का नया ड्रेस कोड लागू नहीं किया जाएगा। जो व्यवस्था चल रही है वो चलती रहेगी। मैं इस बात का खंडन करता हूं।

हिजाब को लेकर बीजेपी में मचे घमासान के बीच बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कहा कि जिस दिन चाहेंगे लागू कर देंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विद्यालय ज्ञान के लिये हैं न कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए। कर्नाटक के विद्यालयों में हिज़ाब पहनने की ज़िद करके वहाँ धार्मिक उन्माद फ़ैलाने का जो प्रयास किया जा रहा है। यह अनुचित है। विद्यालय का अपना ड्रेसकोड है और उसका कड़ाई से पालन होना चाहिए।

 

उमा भारती ने अपनी सरकार के मंत्रियों को दी नसीहत 

हिजाब मामले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नसीहत दी है। हिजाब के बढ़ते विवाद को लेकर अपनी सरकार के मंत्रियों को दी उमा भारती ने नसीहत दी है। उमा ने लिखा कि- राजनीतिक दलों के नेता अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें। हिजाब पर उठा विवाद राजनीतिक एवं संप्रदायिक दिशा में मुड़ गया है। राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थाओं की स्वाधीनता एवं नागरिकों का संवैधानिक अधिकार तीनों को मिलाकर जो निष्कर्ष निकला उसे स्वीकार करें।

 

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

इधर शिक्षा मंत्री के यू-टर्न पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा ( Congress General Secretary KK Mishra) ने ट्वीट पर कहा कि- मप्र में सरकार नहीं सर्कस है। MP के स्कूली शिक्षा मंत्री-स्कूलों में हिजाब पर लगेगा प्रतिबंध!सरकार के प्रवक्ता, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra0  ने कहा-ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं,यहां सरकार नहीं सर्कस है!यदि कोई प्रस्ताव ही नहीं था तो स्कूली शिक्षा मंत्री की गलत बयानी को लेकर उन्हें बर्खास्त किया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus