JEE Mains 2024 Result Session 2: रायपुर. छत्तीसगढ़ के ट्विनसिटी के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में जेईई मेंस सेशन -2 (JEE Mains 2024 Result Session 2) के एग्जाम में शामिल हुए थे. अब अभ्यर्थियों को इसके रिजल्ट का इंतजार है. एग्जाम का आयोजन 4 से 12 अप्रैल तक अनेक सेंटरों में किया गया था.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से फाइनल आंसर की 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है. वहीं जेईई मेंस (JEE Mains 2024 ) के रिजल्ट के साथ एनटीए जेईई मेंस का स्कोर कार्ड, मेरिट लिस्ट, टॉपर लिस्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा. एनटीए ने जेईई मेंस 2024 का एग्जाम दो चरणों सेशन 1 और सेशन 2 में आयोजित किया था. पहले सत्र के लिए जेईई मेंस की परीक्षा जनवरी तथा सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गई. जो स्टूडेंट्स दोनों सत्रों की परीक्षा में शामिल हुए हैं, फाइनल मेंस के मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उनका बेस्ट स्कोर को शामिल किया जाएगा. वहीं एनटीए ने जेईई मेंस सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को जारी किया था. प्रोविजनल आंसर की को लेकर अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति भी मंगाए गए थे. दावा-आपत्ति के निराकरण के साथ ही अब फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा.
MTech की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म 10 जून से भरे जाएंगे
तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई (Chhattisgarh Swami Vivekanand Technical University) जनवरी जून 2024 के एम फार्मेसी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई से 2 अगस्त के बीच लेगा. जबकि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम (सेकंड सेमेस्टर) 13 जुलाई से 17 जुलाई तथा फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 19 जुलाई के मध्य होगा. एग्जाम से पहले ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन एग्जाम फार्म 10 जून से 26 जून तक भर सकेंगे. 14 जून तक बिना विलंब शुल्क के साथ एग्जाम फार्म भरे जाएंगे, जबकि 18 जून तक 30 रुपए तथा 22 जून तक 120 रुपए विलंब शुल्क देना होगा. वहीं 26 जून तक एग्जाम फार्म भरने पर 200 रुपए शुल्क देना होगा. छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए एग्जाम फार्म को एप्रूवल संस्था द्वारा 27 जून तक किया जाएगा.