हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University)में ऑफलाइन परीक्षाएं(offline exams) फिर से होंगी शुरू। आफलाइन परीक्षाएं बीस महीने बाद दिसंबर से फिर शुरू होने जा रही है। एमकॉम, एमएससी, एमएचएससी और बीबीए, बीसीए के पेपर ऑफलाइन होंगे। परीक्षा के दौरान सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) का पालन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते 2020 से ऑफलाइन एग्जाम बंद थे।
इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस समेत इन 5 ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, इस तिथि से मिलेगी सुविधा
बीबीए-बीसीए की 16 और एमकाम, एमएससी, एमएचएससी की परीक्षाएं 22 दिसंबर से होंगी। कुछ दिनों में टाइम टेबल जारी किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के चलते 2019- 20 और 2020-21 के दौरान 1000 से ज्यादा परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से हुई थी।
इसे भी पढ़ेः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर पहुंचे, स्वर साधक संगम में होंगे शामिल
परीक्षा के दौरान यह रहेगी सुविधा
- बीबीए-बीसीए तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के 16 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच पेपर होंगे।
- एमएससी, एमकाम, एमएचएससी तीसरे सेमेस्टर की 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक परीक्षा होगी।
- इनमें कुल 18 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
- कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
- प्रत्येक परीक्षा हाल में 40-50 विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था होगी।
- प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच छह फीट की दूरी रखनी है।
- परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क रखना भी जरूरी है।