राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महाकाल की नगरी उज्जैन में 64 कला और 14 विद्याओं की शिक्षा मिलेगी। जहां श्रीकृष्ण पढ़े वहीं से विद्यार्जन शुरू होगा। सांदीपनि गुरुकुल से विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण की शिक्षा मिलेगी। इसके लिए सीएम डॉ मोहन यादव ने रूपरेखा तय की है।

डॉ मोहन यादव की श्रीकृष्ण पाथेय योजना बनाई है। मप्र के 3200 से अधिक कृष्ण मंदिरों का रखरखाव होगा। उज्जैन में सांदीपनि गुरुकुल की पुनर्स्थापना होगी। सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। इस गुरुकुल में 64 कला और 14 विद्याओं की शिक्षा दी जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण की अवधारणा के अनुरूप शिक्षा और संस्कृति के साथ खेती और गो व पशु संवर्धन की विरासत का भी विकास होगा।

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखाधड़ी, कई लोगों के नाम करोड़ों का लोन, गिरफ्तार तीन आरोपियों में बैंक का पूर्व मैनेजर व दलाल भी शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m