दिल्ली। देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। इस बीच तमिलनाडु ने सरकारी स्कूलों में एक अभिनव प्रयोग किया है।
तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में सरकारी स्कूलों के छात्रों को टीवी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा न कि ऑनलाइन। राज्य के शिक्षा मंत्री केए सेनगोतैयन ने इस बारे में घोषणा की। राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन कक्षाओं का शुभारंभ कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पांच निजी चैनल एक निर्धारित समय पर मुफ्त में सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का प्रसारण करेंगे।
दरअसल, तमिलनाडु में पहले सरकारी स्कूलों में सरकार आनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रही थी लेकिन उसका अभिभावकों ने ये कहकर विरोध किया कि आनलाइन कक्षाओं के लिए गरीब मां बाप संसाधन कहां से जुटा पाएंगे। इसलिए सरकार ने अब शैक्षिक टीवी चैनल्स के माध्यम से 13 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने की योजना बनाई है। ऐसा करने वाला वह देश का पहला राज्य होगा।