लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को ‘यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग’ गठित करने का निर्देश दिया है. यूपी में जल्द शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा. इसको लेकर सीएम योगी ने कहा कि एक ही आयोग से शिक्षकों का चयन होगा. जिसमें बेसिक, माध्यमिक, उच्च कॉलेजों में शिक्षकों का चयन इस आयोग के जरिए होगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में जारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं. इस आयोग के माध्यम से प्राविधिक कॉलेजों में भी शिक्षकों का चयन होगा. साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों के लिए भी चयन होगा. अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में भी आयोग से भर्ती होगी. ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया है कि नया आयोग ही यूपी में टीईटी की परीक्षा कराएगा.
इसे भी पढ़ें: ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ 12वीं के पाठ्यक्रम से बाहर, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
गौरतलब है कि प्रदेश में संचालित बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकारी, बोर्ड व आयोग गठित हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भी शिक्षकों के चयन किया जा रहा है.
उच्च/माध्यमिक शिक्षा स्तर की अल्पसंख्यक संस्थाओं के लिए प्रबंध बोर्ड, तकनीकी संस्थाओं के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नेंस/बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के माध्यम से चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है. व्यावहारिक सुधारों के क्रम में, भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षक चयन के लिए एकीकृत आयोग का गठन किया जाना उचित होगा.
इसे भी पढ़ें: Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कार का रखें विशेष ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक