रायपुर। शिक्षाकर्मियों की मांगों पर आज महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. शिक्षाकर्मियों को आज अचानक सीएम हाउस तलब किया गया है. आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ शिक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक है. जिसमें शिक्षाकर्मियों की संविलियन समेत 9 सूत्रीय मांगों पर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. आज की बैठक के लिए शिक्षाकर्मी संघ के नेताओं, जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है.

बता दें कि पिछले साल 20 नवंबर से संविलियन समेत विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने हड़ताल की थी, जो 4 दिसंबर की देर रात बिना किसी शर्त के शिक्षाकर्मियों ने वापस ले थी. हालांकि शिक्षाकर्मियों के साथ कई बार सरकार की बैठक हुई थी, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही थीं. हड़ताल के दौरान शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी और निलंबन की भी कार्रवाई की गई थी.

बता दें कि मार्च के महीने में मुख्य सचिव अजय सिंह के साथ शिक्षाकर्मियों की बैठक हुई थी. जिसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर कोई सकारात्मक चर्चा नहीं होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार कर दिया है. 26 मार्च को इस संबंध में शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन भी दे दिया गया है. संघ ने तय किया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो 3 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.