रोहित कश्यप, मुंगेली. सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुलझा रहे हैं. इधर प्रदेश के कलेक्टर्स भी जिले में दौरे पर निकलकर लोगों से न सिर्फ मिल रहे हैं बल्कि समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. मुंगेली जिले के दूरस्थ एवं पहुंचविहीन वनांचल क्षेत्र के 38 लोगों का एक ही दिन में कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी ने नवीन राशन कार्ड जारी किया है, जिसके बाद से सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है.
दरअसल मुंगेली कलेक्टर राहुल देव पखवाड़ेभर पहले प्रशासनिक अमले के साथ जिले के वनांचल एवं पहुंचविहीन क्षेत्र झीरिया सहित अन्य गांवों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कई तरह की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया था, जिस पर कलेक्टर ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया था तो कई समस्याओं व मांगों को निराकृत करने का आश्वासन दिया था.
पहुंचविहीन इस क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में नवीन राशन कार्ड बनाने की मांग की थी. यही वजह है कि कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा ने संबंधित पंचायत के सचिव से संपर्क कर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर पात्र 38 हितग्राहियों का नया राशन कार्ड जारी किया है.
सैकड़ों लोगों का बन चुका राशनकार्ड
राशन कार्ड मिलने पर लोगों ने जिला प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि कलेक्टर राहुल देव के दौरे में राशन कार्ड संबंधित आई मांग पर अब तक पहुंचविहीन इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का राशनकार्ड बनाया जा चुका है. झरिया के 42 ,महामाई 24, सूरही 18, कारी डोंगरी 7, खुड़िया 6 और बोइरहा में 3 लोगों का नया राशन कार्ड जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
BREAKING NEWS : CG में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, फ्लाइट और यात्रियों की हो रही चेकिंग
CG BREAKING : तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर से एक की मौत, दो लोग गंभीर
राशन कार्ड होल्डर्स जान लें ये जरूरी नियम, किन स्थितियों में रद्द हो सकता है कार्ड…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक