रोहित कश्यप, मुंगेली. एक तरफ सीएम भूपेश बघेल गांव-गांव में पहुंचकर लोगो की समस्याएं सुन रहे हैं. इस दौरान सरकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को जहां शाबासी मिल रही है, तो वहीं खराब परफॉर्मेंस व गड़बड़ी करने वाले अफसरों व कर्मचारियों पर गाज भी गिर रही है.
भले ही अभी सीएम सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं लेकिन इसका असर प्रदेशभर में देखा जा रहा है. आलम यह है कि कई जिलों के कलेक्टर, एसपी जनचौपाल और जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की न सिर्फ समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि मौके पर समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं.
वहीं कई समस्याओं के समाधान के लिए बाकायदा समय भी मांगा जा रहा है. इधर इन सबसे अलग मुंगेली जिले के नवपदस्थ एसपी चंद्रमोहन सिंह लोगों की समस्या जानने और उसका निराकरण करने एक अलग ही मुहिम चला रहे हैं. पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जनसुनवाई का आयोजन कर रहे हैं.
शिकायतों पर कार्रवाई करने एसपी ने एक माह का समय मांगा
लोरमी, पथरिया के बाद एसपी ने शनिवार को सिटी कोतवाली मुंगेली में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें जनप्रतिनिधि, नेताओं, पत्रकारों समेत आम लोगों को बुलाकर थाना क्षेत्र व जिले की बेहतर पुलिसिंग को लेकर सुझाव मांगा. इस दौरान लोगों ने शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व अन्य नशीले पदार्थ की बिक्री समेत कई मुद्दों पर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि आप लोगों से प्राप्त सुझावों पर अमल व शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक माह का समय लेता हूं. एक महीने बाद इसी मंच से बताऊंगा कि पुलिस विभाग ने क्या-क्या किया और अगर कार्रवाई नहीं कर पाया या व्यवस्था में बदलाव नही कर पाया तो सीधे मुझे कहना. इसके लिए सीधे तौर पर मैं जवाबदेह रहूंगा.