चंडीगढ़। पंजाब में मौसम का मिजाज बदल रहा है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिन राज्य में औसत तापमान में 0.4 डिग्री की कमी आई। सबसे गर्म शहर बठिंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है, जिससे हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की स्थिति बन रही है। अगर ऐसा हुआ तो पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं पंजाब में तापमान को और नीचे लाएंगी, जिससे ठंड में तेजी आएगी। इस महीने बारिश की कोई संभावना नहीं हैं, मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को लुधियाना का AQI 196, जलंधर 193, अमृतसर 157, बठिंडा 148, पटियाला 140, मंडी गोबिंदगढ़ 137 और रूपनगर 116 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर का AQI गले, नाक, फेफड़े और दिल पर गंभीर असर डाल सकता हैं।

पराली जलाने की घटनाओं ने वातावरण को और दूषित किया है। बीते दिन रिकॉर्ड 147 नए मामले दर्ज हुए, जिससे इस सीजन का कुल आंकड़ा 890 तक पहुंच गया। सबसे ज्यादा मामले तरनतारन में (249), उसके बाद अमृतसर (169), संगरूर (79), फिरोजपुर (87) में सामने आए। अन्य जिलों में पटियाला 46, गुरदासपुर 41, बठिंडा 38, कपूरथला 35 दर्ज किए गए। प्रशासन ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है, लेकिन घटनाएं थम नहीं रही हैं। मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि शुष्क मौसम और पराली के धुएं से AQI और बिगड़ सकता है।
- NDA इस दिन जारी करेगा अपना घोषणा पत्र, जानें क्या रहेगा खास, इस बार बिहार में रोचक होगा मुकाबला
- इजरायल के समर्थन में बोलना पाकिस्तानी पत्रकार को पड़ा महंगा, कट्टरपंथियों ने गोली मारकर की हत्या
- निर्वाचन आयोग ने क्यों भेजा प्रशांत किशोर को नोटिस, क्या है पूरा मामला और कितने दिनों के अंदर पीके को देना है जवाब, पढ़ें पूरी खबर
- छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : छत्तीसगढ़ ने 25 सालों में गढ़ी समावेशी विकास की नई शब्दावली, अंतिम सांसें गिन रहा है नक्सलवाद, किसानों को मिल रहा है सटिक कृषि नीतियों का लाभ…
- 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर छिड़े विवाद पर Rashmika Mandanna ने की बात, कहा- इंडस्ट्री में 9 से 6 बजे का शेड्यूल …
