दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया है त़ देश में भी इस वायरस का कहर कम नहीं है। देश के कई हिस्सों में कोरोना ने कहर बरपाया है। अब कोरोना के चलते भोपाल में एडवांस में कब्रें खोदी जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण के तेजी पकडऩे के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हाल ये है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से सटे कब्रिस्तान में इन दिनों एडवांस में ही कब्रों को खोदकर रखा जा रहा है ताकि अगर दफनाने के लिए कई लोगों के पार्थिव शरीर लाए जाएं तो उन्हें दो गज जमीन मुहैय्या कराई जा सके और सम्मान के साथ लोगों को दफनाया जा सके।
दरअसल, कब्रिस्तान प्रशासन ने बताया कि इस कब्रिस्तान में कुछ ऐसी कब्र हैं जिन्हें पहले से ही खोदकर रख लिया गया है। इन कब्रों की खुदाई को लेकर कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष रेहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों के कारण कब्रों की एडवांस में खुदाई कराई जा रही है ताकि अचानक से पैदा हुए किसी हालात से निपटा जा सके। गौरतलब है कि दिल्ली के भी कई कब्रिस्तान में एडवांस में कब्रें खुदवाई गई हैं ताकि लाशों को दफनाने में कोई दिक्कत नहीं आए।