weather update: रायपुर. राजधानी में द्रोणिका का असर देखने को मिला. देर रात रायपुर में गरज चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. एक द्रोणिका गोवा से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है. अंधड़ चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की कोई संभावना नहीं है. दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी है. इसके प्रभाव से बड़ी मात्रा में समुद्र से ठंडी हवा आ रही है. सोमवार रात से ही राजधानी सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज हवा चली, जिसमें ठंडक भी थी. कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं या बूंदाबांदी भी हुई.
प्रदेश में सबसे गर्म रायगढ़
द्रोणिका का असर 8 मार्च के बाद से खत्म होने लगेगा. 9 मार्च से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा. रायगढ़ प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायगढ़ रहा. यहां दिन में पारा 37.3 डिग्री तक पहुंच गया. रायपुर में पारा 34 डिग्री रिकार्ड किया गया. बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर और जगदलपुर में दिन का तापमान 32 से 35 डिग्री के बीच रहा.जगदलपुर में पारा 32.8 डिग्री पर पहुंचा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
जशपुर में सुबह से हो रही बारिश
जशपुर में भी मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. आज सुबह से गरज चमक के साथ बारिश हो रही है.
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक