Delhi Fog : कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से करीब 34 जाने वाले घरेलू फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, जबकि अगल-अलग जगहों से आने वाली 12 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport Delhi) ने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की स्थिति के मद्देनजर एक एडवायजरी जारी की है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों को शनिवार को एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के खतरे से निपटने के लिए हवाईअड्डे पर कई प्रक्रियाएं की गई हैं. फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि हवाई अड्डे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
दिल्ली में आज भी शीतलहर, कल से राहत
दिल्ली में आज भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह के बाद से कोहरा हटने के बाद मौसम साफ होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. शुक्रवार को दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था, शनिवार को भी सर्दी का सितम ऐसा ही रहेगा.
पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी फिर शुरू होगी. इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ेगी. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरे छाए रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने सात जनवरी तक शीतलहर चलने पर रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक