रायपुर। न्यूज 24 एमपी-सीजी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘गदर’ में जनसरोकार से जुड़ा मामला उठाया जाता है. बीते शनिवार को कार्यक्रम में सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता की भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया और संबंधित पक्ष के आवेदन पर संज्ञान में लेते हुए सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए मामले की जांच के लिए समितियों का गठन किया है.
यह भी पढ़ें : CG Crime: थाने के सामने हुई दिनदहाड़े चोरी, गौसेवा के लिए रखी दान पेटी लेकर फरार हुआ अधेड़
बता दें कि प्रदेश के महाविद्यालयों में दूसरे प्रदेश के युवाओं को अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. मुद्दा स्थानीय बनाम बाहरी का बन गया है. इस पर छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता संघ ने प्राचार्यों पर मनमानीपूर्ण तरीके से नियुक्ति देने का आरोप लगाते हुए उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी.

मामला तुल पकड़ते देख उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने अतिथि व्याख्याता संघ के पदाधिकारियों से शनिवार को मुलाकात कर कहा था कि स्थानीय युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने जारी भर्ती में प्रकिया में रोक लगाने और पूरे मामले की जाँच कराने का आश्वासन दिया था. मंत्री के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने संभागवार जाँच कमेटी गठित कर जारी भर्ती प्रकिया रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है.

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दो आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें एक आदेश जाँच समिति गठन और सदस्यों को लेकर और दूसरा आदेश भर्ती प्रकिया पर रोक को लेकर है. विभाग ने 7 दिनों के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. वहीं जिन कॉलेजों में नियुक्ति हो गई उस पर रोक नहीं होने की बात कही है.

छात्र नेता लव वर्मा ने दिया धन्यवाद
छात्र नेता लव वर्मा ने प्रदेश के महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता के तौर पर अन्य प्रदेशों के लोगों की नियुक्ति का मुद्दा उठाए जाने के लिए न्यूज 24 एमपी-सीजी का धन्यवाद देते हुए दोहराया कि पूर्ण रूप से मूल निवासियों अभ्यर्थियों को मेरिट में ऊपर रखते हुए पीएचडी, नेट/ सेट, एमफिल, स्नातकोत्तर के पश्चात दूसरे राज्य के अभ्यर्थी के आवेदन को सबसे नीचे मेरिट देते हुए मूल निवासियों को पहले रोजगार दिया जाए. मूल निवासी अभ्यर्थी का आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में ही दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी पर विचार किया.
देखिए गदर –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें