पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. आईजी के दौरे के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर बार्डर पर गुंडाई करने वाले ओडिशा के बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं सट्टा खिलाने वाले 4 लोग भी धरे गए हैं. साथ ही लगातार हुई चोरी के मामले पर भी पड़ताल शुरू कर दी गई है.

19 मार्च को नए आईजी ओपी पॉल ने एसपी जेआर ठाकुर के साथ जिले के सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित थानों का सघन दौरा किया था. मातहत और जवानों से सीधी बात कर आईजी ने क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिसकर्मियों में जोश भरा था. एसपी ठाकुर ने भी दुरस्त अंचल में तैनात जवानों की पीठ थपथपाकर आईजी के मंशा अनुरूप काम में अब कड़ाई बरतने अपने जवानों को कहा था. अफसरों के इस सीधे सवांद का परिणाम भी देखने को मिला.

शनिवार को देवभोग पुलिस और स्पेशल टीम के जवानों ने अफसरों के निर्देश पर खुटगांव सीमा पर घेराबंदी कर पिस्टल लेकर डराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ओडिशा सिनापाली थाना के बाम्हनगुड़ा निवासी निहार उर्फ राजा पाणिग्राही रूप में की गई है. आरोपी टाटा कार से खुटगांव सीमा में प्रवेश किया था. एएसआई केएल महिलांग ने बताया कि आरोपी के पास ऑटोमैटिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

बाप-बेटे पर फायरिंग कर भागा था आरोपी

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गरियाबंद पुलिस ने ओडिशा के संबंधित थाना क्षेत्र में संपर्क किया था. ओडिशा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह करीबन 10 बजे एक बाइक में सवार होकर आ रहे पिता पुत्र का विवाद साइड देने के नाम पर निहार से हो गया. घटना के बाद निहार ने अपनी कार से पिता पुत्र पर फायरिंग कर दी. दोनों के पैर में गोली लगी. जिसके बाद घायलों को नुवापडा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया. घटना देवभोग थाने से 25 किमी दूरी पर लगे नुवापडा जिले के सिनापाली थाना क्षेत्र में हुई. जिसके बाद निहार वहां से भागकर गरियाबन्द के सीमा में प्रवेश कर उत्पात मचा रहा था.

सटोरियों पर कार्रवाई

पिछले दो दिनों में एसपी की स्पेशल टीम ने देवभोग थाना क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरियों को भी धर दबोचा है. पिछले 8 महीने में देवभोग के अलावा पास के लगे गांव टेमरा खुटगांव में चोरी की 6 से भी ज्यादा घटना हई थी, इसमें आधे मामले ही पुलिस ने दर्ज किया था. पर चोरी के किसी भी मामले में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है.

मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए स्पेशल टीम को वारदातों के खुलासे के लिए लगा दिया है. जिन वारदातो का रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है, टीम उसकी फुटेज के अलावा अन्य तथ्यों को जोड़ने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : फ्लैट में नाबालिग से रेप की कोशिश: बिल्डमार्ट के डायरेक्टर ने रची अस्मत लूटने की साजिश, पुलिस ने दरिंदे को किया गिरफ्तार