प्रतीक चौहान/सत्या राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। लल्लूराम डॉट कॉम ने 20 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन में स्टिंग ऑपरेशन कर फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे पैसों के लेन-देन का खुलासा किया था। इस घटना के बाद लगातार दो दिनों तक हमने इसी तरह की अनियमितताओं और खाद्य विभाग के कार्यालय में रखे पनीर की चोरी की खबर को प्रकाशित की थीं। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिसके बाद अब फूड सेफ्टी ऑफिसर एहसान तिग्गा को कार्रवाई के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति असंवेदनशील और कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि रायपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय उपसंचालक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा द्वारा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अधीन निर्मित नियमों और विनियमों के प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति असंवेदनशील और कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही की गई हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा को उनके इस कृत्य की वजह से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
देखें आदेश –
किसी भी तरह की लापरवाही-भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं – स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि लल्लूराम डॉट कॉम से कल कार्यालय से पनीर चोरी होने की जानकारी मिली थी उसके बाद तत्काल ज़िम्मेदार पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था, आज कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा की लापरवाही या ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा और उसपर कड़ी कार्रवाई होगी।
खाद्य विभाग की कस्टडी से 2400 किलो पनीर चोरी
बता दें कि सोमवार, 20 जनवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापा मारकर करीब 2400 किलो पनीर जब्त किया गया था, जिसे खाद्य विभाग के कार्यालय में रखा गया था। इसके दूसरे दिन, यानी 21 जनवरी को यह बात सामने आई कि इस पनीर को किसी ने चुरा लिया है। चोरी की सूचना के बाद फूड सेफ्टी अधिकारी एहसान तिग्गा ने थाना कोतवाली में शिकायत की थी।
लल्लूराम डॉट द्वारा प्रकाशित ख़बरें
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें