रायपुर। साल भर की मेहनत के बाद धान की फसल पककर तैयार है. ऐसे में फसल काटने की तैयारी में जुटे किसानों के लिए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से हो रही बारिश ने परेशानी पैदा कर दी है. न केवल किसानों के लिए बल्कि बारिश ने प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें : CG MORNING NEWS: सीएम साय जनजातीय गौरव दिवस की कार्यशाला में होंगे शामिल, कांग्रेस ने SIR पर उठाए सवाल, PTRSU ने जारी की गेस्ट फैकल्टी की पात्र-अपात्र सूची…

तेज हवा और बारिश से प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूरजपुर जिले के किसान भी परेशान हैं. वे कहते हैं कि एक ओर जहां धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है, वहीं कई जगहों पर धान की कटाई का कार्य भी चल रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से खेत में पानी भर जाने से पककर तैयार धान की फसल के सड़ जाएगी है. वहीं खलिहानों में रखा धान भी खराब हो रहा है. किसानों का कहना है कि हमारी थाली छीन जा रही है जिसका असर हमारे परिवार के खाने पर पड़ेगा. किसानों ने प्रशासन से स्थिति को देखते हुए मदद की गुहार लगाई है.

8 जिलों में यलो अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से रायपुर सहित कई इलाकों में सुबह तेज हवाएं चलती रही. मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और जीपीएम शामिल हैं. इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.

बस्तर से जाने वाली 2 यात्री ट्रेनें रद्द

पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, सुकमा और नारायणपुर में ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं कई इलाकों में रात में हल्की बारिश भी हुई है. इधर, तूफान के चलते ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक चलने वाली 2 यात्री ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. 2 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

वाल्टेयर रेलमंडल ने जगदलपुर समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों में हेल्पडेस्क भी बनाया गया है. जगदलपुर में स्थापित हेल्प डेस्क में यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 08912884714 और 08912884715 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल कर यात्री जानकारी ले सकते हैं.