सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में ड्रीम इंडिया स्कूल को अचानक बंद करने के मामले में डीईओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. आपको बता दें कि इस मामले को लल्लूराम डाॅट काम ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद डीईओ ने संज्ञान लिया है.

तीन सदस्यीय जांच समिति में एममिंज सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, राकेश गुप्ता पंडित आरडी तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल आमापारा रायपुर, आर बंडारू शामिल हैं. जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर ने बताया, मामले में टीम गठित कर तत्काल जांच के लिए भेजा गया है. दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.

बता दें कि ड्रीम इंडिया स्कूल में लगभग 910 बच्चे शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अध्ययनरत थे. स्कूल को अचानक बंद करने की जानकारी शिक्षा विभाग को स्कूल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है. बगैर सूचना के अचानक ड्रीम इंडिया स्कूल को बंद करने से पालकों में आक्रोश है. स्कूल बंद होने पर पालक और बच्चों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर का घेराव भी किया था. इस दौरान डीईओ ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था.