प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम ने हैदराबाद आरपीएफ सीनियर डीएससी द्वारा वंदेभारत एक्सप्रेस में पथराव होने पर इंस्पेक्टरों को फटकार लगाने वाली महिला अधिकारी की एक ऑडियो वायरल होने पर खबर को प्रमुखता से उठाया था. अब इस मामले में आरपीएफ डीजी ऑफिस की तरफ से एक मैसेज वाट्सअप में सामने आया है. इससे पहले ये बता दें कि यदि आप भी लल्लूराम डॉट कॉम तक आरपीएफ से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर करना चाहते है तो 9329111133 पर संपर्क कर सकते है. लल्लूराम इस बात को लेकर आश्वस्त करता है कि जानकारी देने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

 डीजी आरपीएफ की ग्रेवियंस सेल ने उक्त मैसेज में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर इस तरह के डराने-धमकाने वाले दृष्टिकोण से बचे. उक्त वायरल में आरपीएफ की सीनियर डीएससी ये कह रही थी कि यदि वंदेभारत एक्सप्रेस में पथराव हुआ तो वे इंस्पेक्टर को चार्जशीट देंगी, देंगी और देंगी.

 डीजी आरपीएफ ऑफिस की तरफ से ये कहा गया है कि ऐसे मामलों में जीआरपीए के साथ मिलकर अधिकारियों को बैठकें बुलानी चाहिए और घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां जांच करनी चाहिए. क्यों पत्थर बाजी से जुड़े किसी भी मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के अधिकार सिर्फ जीआरपी के पास है. Also Read: ये थी वो खबर: RPF इंस्पेक्टर कान खोल के सुन लें, वंदे भारत में हुआ पथराव तो दूंगी चार्जशीट… पोस्ट में जो मजे मार रहे हैं उनके मजे मारना बंद कर दूंगी, Sr Dsc का ऑडियो वायरल

पढ़े पूरा मैसेज क्या कहा गया है आरपीएफ डीजी ऑफिस की तरफ से