अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जयसिंह नगर के शासकीय स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रों से टॉयलेट साफ कराने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सहायक शिक्षक बिहारी लाल कोल और रामधनी रैदास को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर मप्र सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के नियम 03 एवं 07 के विपरीत होने से सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया है।

बता दें कि वीडियो वारयल होने के बाद इस खबर को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामले में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने दोनों शिक्षिकों को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर निलंबित कर दिया है।

मामला जिले के जयसिंह नगर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी के स्कूल का है। शिक्षकों ने स्कूली छात्रों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराने का एक वीडियो सामने आया था। जिसके बाद सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के प्राथमिक शाला खरिका टोला मीठी संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमझोर के सहायक शिक्षक बिहारीलाल कोल एवं रामधनी रैदास को निलंबित कर दिया है।

Read More: टीचर ने बच्चों से करवाया स्कूल का टॉयलेट साफ: VIDEO वायरल होने के बाद भड़के अभिभावक, कलेक्टर बोलीं- जांच के बाद की जाएगी सख्त कार्रवाई


मामले में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा का कहना है कि जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों से टॉयलेट की सफाई कराई गई, जिससे दोनों शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जूडा का सरकार को अल्टीमेटम: कहा- ग्वालियर में मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाए सस्पेंड, नहीं तो…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus