सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में दक्षिणी विक्षोभ चक्रवात का असर शुक्रवार को भी नजर आ रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है.

रायपुर सहित अन्य जिलों में आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही तापमान में 4-5 डिग्री गिरावट हुई है. वहीं फसल खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें प्रदेश के अनेक इलाकों में शीत लहर के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. मौसम खराबी के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरा भी रद्द हो गया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 2 से 3 जनवरी को सुबह 9 बजे के बीच रायपुर में 13.8 मिमी, अंबिकापुर में 13.9 मिमी, बिलासपुर में 19.1, पेण्ड्रारोड में 13 मिमी, जगदलपुर में 14.4 मिमी बारिश हुई है.