रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा जनसामान्य से इससे बचाव के लिए होम क्वाॅरेंटाईन के लिए चिन्हित किए गए लोगों से इसके नियम का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव का एक मात्र प्रभावी उपाय होम क्वाॅरेंटाईन नियम का कड़ाई से पालन ही है. उन्होंने लोगों से अतिआवश्यक स्थिति में भी काम-काज के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया है.
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेट कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर में मौजूद विभागीय अधिकारियों से राज्य में कोरोना के संक्रमण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. सचिव निहारिका बारिक सिंह ने बताया कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. बीते चौबीस घंटे की अवधि में एक भी पाॅजीटिव व्यक्ति नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि कल 84 संभावित लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बिलासपुर की कोरोना संक्रमित मरीज एवं उनके सम्पर्क में आए लोगों की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की. सचिव निहारिका बारिक ने बताया कि मरीज के परिजन एवं उनके सम्पर्क में आने वालो की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें होम क्वाॅरेंटाईन में रखा गया है. एक्टिव सर्विलेंस टीम लगातार माॅनिटरिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में होम क्वाॅरेंटाईन के लिए चिन्हित किए गए लोगों की सूची संबंधित जिलों के कलेक्टर, एसपी एवं सीएमएचओ को दे दी गई है. सभी जिलों की सर्विलेंस टीम और पुलिस की टीम होम क्वाॅरेंटाईन के मामले की संजीदगी से माॅनिटरिंग कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन वाॅग-किल से कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों के संबंध में उनसे टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में भी राज्य के अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी. मंत्री सिंहदेव ने बताया कि दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पाए जाने का प्रमुख कारण होम क्वाॅरेंटाईन रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में इस महामारी को रोकने के लिए शत्-प्रतिशत होम क्वाॅरेंटाईन जरूरी है. सचिव निहारिका बारिक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्स, यूनीसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों के समन्वय से की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सालयों को आवश्यक सामग्री लगातार उपलब्ध कराई जा रही है. इस अवसर पर सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक भुवनेश यादव, स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डाॅ. प्रियंका शुक्ला, ओएसडी भोस्कर विलास संदीपन, अभिजीत सिंह, डीएमई डाॅ. आदिले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.