Bihar News: यूजीसी के नए नियम को लेकर देशभर में हंगामा जारी है। खासकर जनरल कैटेगरी के छात्र और लोग लगातार इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि इस कानून के लागू होने से उनके साथ गलत होगा। ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लोग द्वेष के कारण उनके खिलाफ झूठा आरोप लगा उन्हें फंसा सकते हैं और उनकी डिग्री को रद्द किया जा सकता है। इसे लेकर आज मंगलवार को नवादा में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

नारेबाजी के दौरान बीजेपी कार्यालय में मौजूद जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता बाहर निकले। हालांकि प्रदर्शनकारियों के उग्र रुख को देखते हुए बीजेपी नेता वापस कार्यालय के अंदर चले गए और गेट को बंद कर दिया। बता दें कि यूजीसी कानून के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन लोजपा (आर) के पूर्व नेता चंदन सिंह की अगुवाई में किया गया।

चंदन सिंह ने इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी को बर्बाद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले देश में हिंदू-मुसलमान के बीच भेदभाव किया गया और अब भाजपा नेताओं द्वारा लोगों के बीच भी भेदभाव पैदा किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

ये भी पढ़ें- UGC के नए नियम को लेकर हो रहे विवाद पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, कहा- इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो…