कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर को डस्ट फ्री और स्वच्छ बनाने नगर निगम के बेड़े में नए मेहमान शामिल हो गए है। ग्वालियर नगर निगम ने 5 करोड़ 75 लाख से अधिक की राशि से 7 नई मशीनों को खरीदा है। भालभवन में आयोजित कार्यक्रम के जरिए मुख्य अतिथि ग्वालियर महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने सभापति मनोज तोमर, निगम आयुक्त हर्ष सिंह और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ मिलकर नई मशीनों का पूजन किया और फिर हरी झंडी दिखाकर शहर की ओर रवाना किया।
दरअसल, स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को अव्वल लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग और स्मार्ट सिटी से मिली राशि के जरिए 7 मशीनों को खरीदा है। इन मशीनों में 6.2 क्यूबिक मीटर क्षमता की 04 रोड स्विपिंग मशीन, 900 लीटर क्षमता की 01 रोड स्विपिंग मशीन और 2 गार्बेज सक्शन मशीन शामिल है। इन सभी मशीनों को महापौर शोभा सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों के किनारे जमा होने वाली धूल को खत्म करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा एक करोड़ 29 लाख 63 हजार 840 रुपए की लागत से गार्बेज मशीन खरीदकर नगर निगम को दी गई है। इस मशीन का उपयोग सड़क किनारे धूल सहित भारी कचरे को खींचने के कार्य में किया जाता है। इस मशीन के द्वारा पीएम पार्टिकल भी अलग-अलग हो जाते हैं। साथ ही इस मशीन के उपयोग से कर्मचारी के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा रहती है। इस मशीन में 1000 लीटर वाटर स्टोरेज की क्षमता है जिससे रोड़ों की धुलाई भी की जा सकती है।
इसके साथ ही 15वे वित्त आयोग से प्राप्त हुई अनुदान राशि से एक 6.2 क्यूबिक मीटर क्षमता की रोड स्विपिंग मशीन और चार 900 लीटर क्षमता की रोड स्विपिंग मशीन भी खरीदी गई है। इन मशीनों की लागत 4 करोड़ 45 लाख 95 हजार है। इन मशीनों में 1 साल का ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी शामिल है। इन मशीनों का उपयोग ऐसे स्थान पर किया जा सकता है यहां पर बड़ी रोड स्वपिंग मशीन नहीं पहुंच पाती हैं। इसके साथ ही 6.2 क्यूबिक मीटर क्षमता की मशीन से फुटपाथ भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक