सोहराब आलम, मोतिहारी। भारत-नेपाल की खुली सीमा अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बन गई है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी इसी रास्ते से बिहार में घुस गए हैं। इसे लेकर आज गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया है।
आतंकियों की तस्वीर आई सामने
जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। तीनों आतंकियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पासपोर्ट और तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को सतर्क किया है।
मोतिहारी पुलिस ने की इनाम की घोषणा
इस बीच मोतीहारी पुलिस ने आतंकियों की तलाश में बड़ा कदम उठाते हुए 50,000 का इनाम घोषित किया है। साथ ही, आम जनता से सूचना देने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। वहीं, भारत-नेपाल सीमा को लेकर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। एसएसबी (SSB) के जवान सीमा पर हर आने-जाने वाले की गहन जांच कर रहे हैं। पगडंडी मार्ग से लेकर मुख्य रास्तों तक, सभी जगह विशेष निगरानी रखी जा रही है। नेपाल से भारत आने वाले लोगों की पहचान पत्र और संदिग्ध गतिविधियों की कड़ी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: ‘राहुल ने PM मोदी और उनकी मां को दी गाली’, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक