इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में टूरिज्म के बाद अब इको टूरिज्म को लेकर भी तेजी से काम किए जा रहे हैं। इसके तहत खंडवा जिले के चारखेड़ा में प्राकृतिक वन संपदा के बीच तितली पार्क डेवलप किया गया है। जहां सैलानियों को प्राकृतिक सुंदरता के साथ जंगल के बीच रुकने के लिए हट और टेंट मिलेंगे, तो वहीं नर्मदा के बैकवॉटर में बोटिंग का लुफ्त भी उठाया जा सकेगा। इसके साथ ही यहां कई तरह की एक्टिविटी भी सैलानियों के लिए की जाएगी।
एमपी ईको टूरिज्म बोर्ड ने चारखेड़ा को अपनी बुकिंग लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके बाद अब सैलानी ऑनलाइन बुकिंग कर चारखेड़ा पार्क पहुंच सकते हैं। जहां उन्हें जंगल के बीच हट और टेंट सिटी मिलेंगे। जिसमें सभी सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। चारखेड़ा पार्क को लेकर वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि चारखेड़ा पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था। जिसके बाद अभी इसे मप्र ईको टूरिज्म बोर्ड ने अपनी वेबसाइट में शामिल कर लिया है। जहां से सैलानी इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इन्हें भी गर्मी लगती है: उज्जैन में डॉग स्क्वॉड और घोड़ों के लिए लगाए गए कूलर, धार्मिक आयोजनों, VVIP मूवमेंट और संवेदनशील इलाकों में करते हैं गश्त
यहां पर सैलानियों के लिए जल, थल से संबंधित कई एक्टिविटी रखी गई है। वहीं हम ट्रेडिशनल फूड कैंटीन की व्यवस्था भी जल्द करने वाले हैं। वहीं अब पर्यटकों में भी काफी खुशी का माहौल है। प्राकृतिक वन संपदा के बीच यह आकर पर्यटकों को काफी अच्छा लग रहा है। खंडवा ही नहीं प्रदेश और देश के राज्यों से पर्यटक भी यह पहुंच रहे है।
ये भी पढ़ें: पानी का संघर्ष या वर्चस्व की लड़ाई? जब एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए 2 बाघ, देखें दिल दहलाने वाला Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें