आजकल का समय ही ऐसा है जहा पर लड़कियां खुद को सजाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे करती रहती है. Beauty ट्रीटमेन्ट के लिए कई बार पार्लर के चक्कर भी लगते ही हैं. आप घर बैठे भी कई तरह का फेसपैक तैयार कर सकते हैं और अपने चेहरे की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं. इसमें से एक है अंडे का फेसपैक.

अंडा खाने से शरीर को बहुत लाभ मिलता है और चेहरे के लिए भी बहुत अच्छा है. अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन तत्व शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है. इसकी वजह से शरीर के साथ साथ चेहरे को भी सुंदर बनाया जा सकता है. ऐसे में अंडे का फेसपैक बनाने के काम में लिया जा सकता है. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

अण्डे और शहद का फेसपैक

एक अंडा फेटें और उसमें शहद की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे जिस स्थान पर कालिमा हैं, वहां लगाएं अब इस फेस पैक को 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगायें और फिर ठन्डे पानी से धो लें. इसे नियमित तौर में इस्तेमाल करने से बहुत लाभ होता हैं और आपकी त्वचा को चमकदार बनाता हैं.

अंडे और दही का फेसपैक

यह फेस पैक त्वचा की ऊपरी सतह यानी एपिडर्मिस को साफ रखता हैं और निखारता हैं. एक अंडे को फेटें और उसमें दही मिला के मिश्रण बना लें. इस घरेलु फेस पैक को अपने गले और चेहरे पर इस्तेमाल करें. फिर 15-20 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो लें. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

अंडे और खीरा का फेसपैक

यह फेस पैक चेहरे पर निखार लाता हैं और चेहरे को चमकदार बनाता हैं. एक कटोरी में अंडे का सफेद भाग और खीरे को मिलाएं. अब इस फेस पैक को अच्छे से अपने चेहरे और गले में लगायें 15 से 20 मिनट के लिए, फिर ठन्डे पानी से धो लें.

मुल्तानी मिट्टी और अंडे का फेसपैक

मुल्तानी मिटटी और अंडा दोनों ही त्वचा का सर्वश्रेष्ठ उपचार हैं, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाता है. इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए अंडे का सफेद हिस्सा और एक चम्मच मुल्तानी मिटटी पाउडर लेकर इन दोनों का पेस्ट बनाना है. इसका पेस्ट तब तक बनाते रहे, जब तक ये मिश्रण महीन ना हो जाए. अब इसे चेहरे पर लगाएं तथा 15 से 20 मिनट वैसे ही रहने दें और फिर चेहरे को धो लें.