इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देह संस्कार के अगले दिन खोपड़ी गायब हो गई। साथ ही चिता पर अंडे और पास में शराब की बोतल मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों में इसे लेकर आक्रोश है।
पूरी घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के रामबाग मुक्तिधाम का है। दरअसल, एक बुजुर्ग का निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया था। लेकिन अगले दिन जब परिजन विसर्जन के लिए राख और हड्डियां लेने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि चिता पर अंडे रखे हुए थे। साथ ही पास में शराब की बोतल और सिगरेट भी पाए गए।
परिजनों ने फौरन शराब की बोतल, सिगरेट और अंडे हटाकर सफाई की। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि जब उन्होंने हड्डियां ढूंढी तो देखा कि खोपड़ी की हड्डियां गायब है। किसके बाद तांत्रिक क्रिया की आशंका जताते हुए वे आक्रोशित हो गए। परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले शाम को देह संस्कार किया था। उन्होंने आक्रोश जाहिर कर शिकायत करने की बात कही। जिसके बाद श्मशान घाट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें