भोपाल से शिखिल ब्यौहार/ बड़वानी से समीर शेख 

Eid-ul-Fitr 2025: मध्य प्रदेश समेत पूरे देशभर में आज ईद मनाई गई। लोगों ने मस्जिद में नमाज पढ़कर एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे के इस त्यौहार की बधाई दी। इस दौरान राजधानी भोपाल में ईद के मौके पर नमाज पड़ने के बाद मुस्लिम समाज ने फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लहराए। वहीं काली पट्टी बांधकर ईद मनाई गई। बड़वानी से भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

भोपाल में कई मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे। वे वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे। वहीं, ईदगाह के बाहर कुछ युवा फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। मोती मस्जिद में भी यमन और फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई।

वक्फ अमेंडमेंट बिल मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ

वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मुशाहिद रजा कादरी ने विरोध जताया है। उन्होंने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया।  

बड़वानी में काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज

 बड़वानी के अंजड़ में ईद-उल-फितर के मौके पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध देखने को मिला। मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की। अंजड़ नगर की मस्जिदों में सुबह 9:30 बजे से नमाजी इकठ्ठा हुए शुरू हुए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने काली पट्टी पहनकर नमाज अदा की। यह विरोध वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ था। शुक्रवार को भी देशभर में कई जगहों पर इस बिल का विरोध हुआ था। 

रमजान की आखिरी नमाज में भी दिखा था विरोध

अंजड़ में रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी लोगों ने विरोध जताया था। नमाज में शामिल बच्चों के हाथों में काली पट्टियां और प्रोटेक्ट फिलिस्तीन के बैनर-पोस्टर थे। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि इस बिल के पारित होने से मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और अन्य संस्थान उनके नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे। यह विरोध दिल्ली में ईद का चांद दिखाई देने के बाद मनाए जा रहे ईद-उल-फितर के अवसर पर किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H