रायपुर। दुनियाभर के देशों में आज ईद (Eid) का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद उल फितर इस्लाम मजहब का एक पवित्र त्योहार है. रमजान माह की समाप्ति के बाद चांद को देखकर इस त्योहार को मनाने की परंपरा है. इसलिए दुनिया के अलग-अलग देशों में ईद की तारीख अलग-अलग पड़ती है. इस्लाम मजहब के इस पर्व को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. मीठी ईद इसलिए क्योंकि इस पर्व में खास तरह के मीठे पकवान बनाए जाते हैं. इस त्योहार से जुड़ी प्रमुख परंपराएं, महत्व और इतिहास है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल उइके ने उर्दू में ट्वीट कर ईद की बधाई दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा ईद मुबारक! यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है. ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम ज़कात की भावना को मजबूत बनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ईद के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई. इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं. सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि मेरी तरफ से छत्तीसगढ़ के समस्त नागरिकों को ईदुल फ़ित्र मुबारक हो. छत्तीसगढ़ राज्य में हमेशा अमनो अमान कायम रहे, मैं इसके लिए ईश्वर से कामना करती हूं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद पर्व की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा है कि ईद का पर्व प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है. यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है. ईद वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है. मुख्यमंत्री ने खुशी के इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही ईद की नमाज अदा करें और देश-प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-शांति की दुआ करें.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि #EidAlFitr के शुभ अवसर पर इन कठिन समय के बीच सभी के स्वास्थ्य, खुशी और शक्ति की कामना करते हैं.