लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई गई. लोगों ने खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी. बकरीद के पर्व पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

मेरठ सहित प्रदेश की 28260 मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई. अकीदतमंद सुबह से मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज अदा कर रहे हैं. मेरठ की शादी जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. इसके अलावा विभिन्न मस्जिदों में नमाज का समय सुबह सात बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक है.

इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल का आगाज : उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल का मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

लखनऊ में ईदगाह के साथ टीले वाली मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ रही. कानपुर, प्रयागराज में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राजधानी लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, सहारनपुर, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर में पुलिस मुस्तैद है.