नई दिल्ली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर उच्च न्यायालय व सातों जिला अदालतों में आठ सितंबर के अवकाश की घोषणा की है.

उच्च न्यायालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 9 सितंबर को शनिवार व 10 सितंबर को रविवार होने के चलते उच्च व जिला न्यायालय में पहले से अवकाश तय है. इसलिए आठ सितंबर को सूचीबद्ध मामलों को 11 सितंबर को सुना जाएगा.

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल रविंदर डुडेजा के माध्यम से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इन अवकाश की क्षतिपूर्ति के लिए उच्च न्यायालय 16 दिसंबर (शनिवार) को और निचली अदालतें 9 दिसंबर (दूसरे शनिवार) को बैठेंगी.