रवि साहू, नारायणपुर। नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की खबर है. इलाके में दो दिन से कोंडागांव नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर आईटीबीपी, डीआरजी, जिला बल के जवानों का नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.