
बिलासपुर. पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारी को प्रोत्साहित करने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की है. इस कड़ी में माह फरवरी 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को एसपी संतोष सिंह ने एसपी ऑफिस में कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया.

अपराध प्रकरणों के बेहतर निकाल व निजात अभियान में उल्लेखनीय कार्यवाही के लिए सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, यातायात सेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएसआई उमाशंकर पांडे, जुनापारा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग व लूटपाट की कोशिश के आरोपी के त्वरित खोज के लिए प्रभारी एएसआई मनोज शर्मा, ऑफिस कार्य में बेहतर कार्य के लिए एसआई गौरीशंकर बघेल, मस्तूरी मर्डर के निकाल के लिए कोतवाली थाने के आरक्षक गोकुल जांगड़े, परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में काउंसलिंग करवाकर परिवारों को मिलाने में मदद के लिए महिला आरक्षक प्रीतिदास महंत, सरकंडा में वृद्ध से उठाईगिरी में ट्रेन से आरोपी पकड़ने में मदद के लिए आरक्षक सोनू पाल और सकरी के बड़ी चोरी में आरोपी को पकड़ने में सूझ-बूझ के लिए एसीसीयू के आरक्षक सत्य कुमार पाटले को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है.
अनुशासनहीन कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना, चैकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा. इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. एसपी ने कहा है कि जनता से अच्छा व्यवहार, जिम्मेदारी एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा. वहीं अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. माह फरवरी में पुलिस अधीक्षक ने दो अनुशासनहीन कर्मचारियों को निलंबित और एक अन्य को लाइन अटैच किया था. कुछ अन्य के खिलाफ शिकायत आधार पर विभागीय जांच आदेशित की गई है.
इसे भी पढ़ें –
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया