इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले का शांत कहा जाने वाला अमानगंज कस्बा बीती रात चोरों के ‘तांडव’ से थर्रा उठा। शातिर चोरों ने पुलिसिया गश्त की धज्जियां उड़ाते हुए नई और पुरानी बस स्टैंड क्षेत्र में एक ही रात में 8 दुकानों के ताले चटकाकर सनसनी फैला दी है। ​

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें देखकर मेरा दिमाग खराब हो जाता है…’,  CHO ने CMHO पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- अन्य डॉक्टरों से करवाते हैं मेरी जासूसी 

चोरों ने हीरा मोबाइल, भावी जी जनरल स्टोर और लकी कंप्यूटर जैसे प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाया। इस पूरी वारदात की ‘लाइव तस्वीरें’ CCTV कैमरों में कैद हुई हैं, जिसमें संदिग्ध युवक बेखौफ होकर शटर उठाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल  में व्यवस्थाएं चरमराई: 700 आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सफाई-सुरक्षा-व्यवस्था ठप, मरीजों का हाल बेहाल 

सुबह जब दुकानदारों ने टूटे ताले और बिखरा सामान देखा, तो उनके होश उड़ गए। व्यापारियों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है। उनका सीधा सवाल है कि ‘अगर मुख्य बस स्टैंड ही सुरक्षित नहीं, तो जनता कहां जाए?’ फिलहाल, पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच टीम गठित कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल अब भी वही है= क्या अमानगंज की रातें अब सुरक्षित हैं?”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H