राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज एमपी बजट सत्र का आठवां दिन (8th day of mp budget session) है। बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा में नदियों से अवैध रेत उत्खनन की गूंज सुनाई देगी। वहीं अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद मतदान भी होगा। साथ ही जबलपुर शहर का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलने और नर्मदा जल प्रदूषित होने का मुद्दा भई उठेगा।

इसे भी पढ़ेः MP Morning News: सीएम शिवराज सिंह आज देखेंगे ‘The Kashmir Files’, इधर मांगों को लेकर सीपीए के कर्मचारी करेंगे जंगी प्रदर्शन

विधायक एनपी प्रजापति, संजय शर्मा, सुनीता पटेल नरसिंहपुर में नदियों से रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाएंगी। वहीं संजय पाठक जिला शिक्षा अधिकारी की अनियमितता को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक गायत्री राजे पवार देवास नगर निगम के छोटे भूखण्ड के नक्शे पास न होने को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगी। जबकि विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, एन पी प्रजापति जबलपुर शहर का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलने, नर्मदा का जल प्रदूषित होने को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे।

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भोपाल के वन भवन का निर्माण समय सीमा में न होने और लागत बढ़ने का मामला उठाएंगे।यशपाल सिसौदिया मंदसौर, नीमच जिले के अफीम किसानों की ओले से खराब हुई फसल का मुआवजा नहीं देने का ध्यानाकर्षण करेंगे। सचिन यादव नहाल जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल न किए जाने पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus