रायपुर। छत्तीसगढ़ के नामचीन ज्वेलर्स Eighty Jewellers बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने जा रही है. कंपनी का इश्यू 41 रुपए की कीमत पर 31 मार्च को खुलेगा, और 5 अप्रैल को बंद होगा. इस अवधि में कंपनी 11 करोड़ रुपए जुटाएगी. अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स ग्रुप की Eighty Jewellers छत्तीसगढ़ की पहली ज्वेलरी कंपनी है, जो शेयर बाजार से पैसा जुटाने जा रही है.

कंपनी लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज के जरिए शेयर बाजार से 11 करोड़ 07 करोड़ जुटाने जा रही है. इसमें से 12 लाख 81 हजार शेयर्स (5.25 करोड़ रुपए) रिटेल इंडिविड्वल इन्वेस्टर्स और इतने ही शेयर्स नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखे हैं. वहीं मार्केट मेकर्स के लिए एक लाख 38 हजार शेयर्स (०.57 करोड़) रखे हैं. बिड लॉट 3000 इक्विटी शेयर्स का रखा गया है.

कंपनी शेयर बाजार के जरिए धन जुटाकर अपने कारोबार को विस्तार देना चाह रही है. प्रदेश में दशकों से मौजदूगी कंपनी की प्रतिष्ठा का परिचायक है. कंपनी पर लोगों का भरोसा ही है, जिसकी बदौलत वह न केवल अपे शोरुम की श्रंखला में बल्कि अपनी ज्वेलरी की रेंज में विस्तार देने जा रही है. कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी https://eightyjewels.in/ हासिल की जा सकती है.